पुरानी पेंशन योजना की बहाली को पीएम को दिया ज्ञापन
रुद्रप्रयाग। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जखोली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की है। गुरुवार को संघ के ब्लाक जखोली प्रथम व द्वितीय शाखा अध्यक्ष अरविन्द सकलानी,शिव प्रसाद भट्ट, वासूदेव रावत, दिनेश कोठारी, कोषाध्यक्ष विनीता बिष्ट, मोहन लाल बुटोला आदि ने उप शिक्षा अधिकारी जखोली के माध्यम से प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि देशभर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले देशभर के 24 राज्यों में नियुक्त 23 लाख प्राथमिक शिक्षक वर्ष 2005 से पूर्व लागू पुरानी पेंशन योजना बहाली करने का समर्थन करते हैं। ज्ञापन में शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति के पश्चात सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिये पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की है।