बिस्तरों की व्यवस्था न होने पर दिया ज्ञापन
पिथौरागढ़। चुनाव में पोलिंग पार्टियों के लिए बिस्तर का इंतजाम किए जाने की व्यवस्था और 500 रुपये का बजट तय करने पर पटवारी संगठन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक,राजस्व उपनिरीक्षक व राजस्व सेवक संघ ने पत्र देते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर राजस्व उपनिरीक्षकों को साफ व स्वच्छ कम से कम आठ बिस्तर सैटों की व्यवस्था किये जाने व प्रति मतदेय स्थल पर 500 की दर से किराया दिये जाने के आदेश दिए हैं लेकिन सीमांत जनपद के दुर्गम भौगोलिक परिस्थितयों में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के नजदीक टैंट हाउस न होने से 500 रुपये में बिस्तर मिलना मुश्किल हो रहा है। दुर्गम क्षेत्रों में तैनात एक राजस्व उपनिरीक्षक के पास कम से कम 7 से 8 मतदेय स्थल है। कई मतदेय स्थल काफी पैदल दूरी पर स्थित हैं। उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षकों को मतदेय स्थल पर बिस्तरों की व्यवस्था सम्बन्धी कार्य से मुक्त रखने की मांग उठाई है।