बीएमबी मोटर मार्ग को थराली के कश्वी नगर तक मिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
चमोली। सत्तर के दशक में स्वीत बीएमबी मोटर मार्ग को थराली विकासखंड के कश्वीनगर तक मिलाने के लिए खंसर बधाण मित्र मंडली के सदस्यों ने कानूनगो के माध्यम से सूबे का सीएम की ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन की एक प्रति लोनिवि शाखा गैरसैंण को भी सौंपी गई है। बताते चलें कि सत्तर के दशक के गैरसैंण विकासखंड़ को मोटर मार्ग से सीधे जोड़ने के लिए बीएमबी मोटर मार्ग की स्वीति मिली थी, जिससे तक तलवाड़ी मिलना था, लेकिन सड़क विनायक धार तक ही बन पाई इससे बाद यह सड़क वन अधिनियम की जद में आ कर रुक गई। हालांकि कई आंदोलन होते रहे लेकिन सड़क को आगे बढ़ाने में कोई सफलता नही मिली अब थराली विकासखंड़ के कश्वीनगर तक सड़क दूसरी ओर से बन गई है जिसके सड़क मात्र 5 किमी बननी है। अब दोनों विकासखंड के जनप्रतिनिधि सड़क को कश्वीनगर तक जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मित्र मंडली के उपाध्यक्ष शयन सिंह नेगी एवं सचिव नारायण सिंह बिष्ट ने सीएम को ज्ञापन भेज सड़क का प्रशासनिक, वित्तीय एवं वन अधिनियम से सड़क को पास करने की गुजारिश की है।