रुद्रपुर। 14 राज्य आंदोलनकारियों के पेंशन प्राधिकार पत्र प्रेषित करने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन ने डीएम को एस डी एम के माध्यम से ज्ञापन दिया। सोमवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी और महामंत्री आलोक गोयल के नेतृत्व में एकत्र हुए राज्य आंदोलनकारियों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से डीएम को प्रेषित किया।ज्ञापन में कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय से राज्य आंदोलनकारियों को कोषागार से नियमित पेंशन भुगतान करने का शासनादेश पीपीओ सहित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था जिसके क्रम में 450 लोगों के पेंशन प्राधिकार पत्र प्रेषित किए गए जिसमें से 14 आंदोलनकारियों के पेंशन प्राधिकार पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुए। इस कारण से 14 आंदोलनकारियों को 4 माह से पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है।पेंशन नहीं मिलने से आंदोलनकारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उत्तराखंड निर्माण से सेनानी संगठन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए छूटे गए आंदोलनकारियों के प्राधिकारी पत्र कोषागार कार्यालय को जल्द प्रेषित करने की मांग की है।इस दौरान राशिद अंसारी,हरीश तिवारी,पुष्कर दत्त, असलम अंसारी सहित कई आंदोलनकारी मौजूद रहे।