नैनीताल। उत्तरांचल परिवहन मजदूर महासंघ की कार्यवाहक अध्यक्ष लीला बोरा ने सीएम समेत पीएम, राष्ट्रपति व विजिलेंस देहरादून को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा है, कि 24 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड परिवहन निगम में अडिट किया गया, जिसमें पूर्ण रूप से मुख्यालय के अधिकारियों को दोषी पाया गया। जिसमें जांच को पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की। पर आज तक मामले में न तो जांच हुई न कार्रवाई। कहा, मामले में तत्काल जांच की जाए। यदि संज्ञान नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा।