पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग लेकर सीएम और राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने सांसद के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार संघर्षरत है। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि 1 से 9 दिसंबर तक जनजारूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कर्मचारियों को 10 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके कारण कर्मचारियों को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मोर्चा द्वारा गुरुवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को व गढ़वाल आयुक्त कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत, दीपक नेगी, धर्मेंद उनियाल, प्रेमचंद्र ध्यानी, रेवती नंदन डंगवाल, ब्रजभूषण यादव आदि थे।