नई टिहरी : उद्योग व्यापार मंडल घनसाली ने घनसाली बाजार में यात्रियों को ठहराने को लेकर शनिवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा यात्रियों को ऋषिकेश और हरिद्वार में रोका जा रहा है। जहां पर भारी गर्मी व महंगे होटलों के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यात्रियों को ऋषिकेश-हरिद्वार के बजाय घनसाली व अन्य कस्बों में ठहराने के आदेश जारी करने की मांग की। ताकि क्षेत्र के होटल व होमस्टे मालिकों को लाभ के साथ ही यात्रियों को सुविधा मिल सके। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, कैलाश बडोनी, ओमप्रकाश भुजवाण, कमल सिंह सजवाण आदि शामिल रहे। (एजेंसी)