देव प्रयाग की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
नई टिहरी। देवप्रयाग ब्लक की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संगठन व पूर्व प्रमुखों ने मुख्यमन्त्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया है। जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का समाधान न होने पर जून के अंत में आंदोलन की चेतावनी दी है। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में संगठन अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिण्डोलाखाल ,हिंसरियाखाल, पौड़ीखाल (स्यूटा) में प्रसूति गृह खोलने व महिला चिकित्सक की नियुक्ति व एक्सरे अल्ट्रासाउण्ड मशीन की सुविधा देने व हिण्डोलाखाल अस्पताल में जनरेटर लगाने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने ब्लक मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित किये जाने के सभी मानक पूरे होने पर इसकी तत्काल स्वीति दिये जाने, सभी ग्राम पंचायतों में मातृ व शिशु कल्याण उपकेन्द्र खोल जाने, राजकीय पलिटेक्निक कलेज हिण्डोलाखाल में रोजगारपरक ट्रेड कम्प्यूटर, इलेक्ट्रनिक, कम्यूनिकेशन व सिविल के ट्रेड खोलने व अध्यापकों की नियुक्ति करने, रौड़धार में नवनिर्मित आईटीआई भवन का उपयोग करते वर्तमान के अनुरूप ट्रेंडों को खोलने, झण्डीधार, डाण्डा पम्पिंग योजना का सुदृढ़ीकरण व फिल्टर की व्यवस्था करने, दिसंबर 2021 में शिलान्यास के बाद जामणी बारगुर भैंसकोट मार्ग के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीति दिये जाने, उखरियाली तप्पड़ व सिमसारी श्रीकोट में बने स्टेडियमों को जल्दी शुरू कर युवाओं को अवसर देने, विद्युत व्यवस्था में सुधार करने, जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने की मांग की। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल पंवार, गबर सिंह बंगारी, विजय सिंह, पूर्व प्रधान रजनीश कांत तिवाडी, रघुवीर रावत, गुड्डा सिंह कैठत, चंडी प्रसाद, हरि सिंह, वीर सिंह, सोहन सिंह, अश्वनी आदि शामिल रहे।