चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को सीएमओ को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने बेस अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सीएमओ पौड़ी को ज्ञापन भेजा है। कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों के पद रिक्त होने की वजह से मरीज देहरादून, दिल्ली, मेरठ सहित अन्य शहरों में जाने को मजबूर है।
शनिवार को समिति के अध्यक्ष ने बेस चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जिला पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल सहित जिला बिजनौर से भी कई मरीज अपना इलाज कराने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल आते हैं। लेकिन वर्तमान में अस्पताल में गुर्दा रोग, ह्रदय रोग व चर्म रोग के चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इस कारण ऐसी बीमारियों के मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा है। कहा कि समिति लंबे समय से अस्पताल में चिकत्सकों की तैनाती की मांग कर रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित में जल्द से जल्द अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती की जानी चाहिए।