कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर भेजा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में कुलपति का कार्यकाल 31 अक्तूबर को समाप्त होने के बाद से विवि को स्थायी कार्यवाहक कुलपति न मिलने पर सचिव टीचिंग वेलफेयर सोसायटी के सचिव प्रो. आरएस फत्र्याल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विवि बिना नेतृत्व के चल रहा है। ऐसी स्थिति में संकाय सदस्यों के सामने भी समस्याएं पैदा हो गई हैं, जो वर्तमान में कुलपति की स्थिति पर स्पष्टता की मांग कर रहे हैं। बताया कि दो सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है। उन्होंने विवि के अध्यादेश के अनुसार संकाय सदस्यों की वरिष्ठता सूची में से वरिष्ठतम संकाय सदस्य को कार्यवाहक कुलपति के रूप में जल्द नियुक्त करने की मांग की। (एजेंसी)