सड़क निर्माण में अनियमितताओं पर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
नैनीताल। ओखलकांडा स्थित ब्लक दुदुली के ग्रामीणों ने सल्याकोट-सकदीना-चौसाली-अनर्पा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज सड़क मानकों के अनुरुप बनाने, संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा बीते दो वर्षों से सल्याकोट-सकदीना-चौसाली-अनर्पा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मोटर मार्ग की न तो कटिंग मानकों के अनुरूप हो रही है और न ही डंपिंग जोन में मलबा डाला जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन विभाग भी संबंधित ठेकेदार को संरक्षण दे रहा है। इस दौरान उन्होंने मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कराने और संबंधित ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। यहां प्रताप सिंह बर्गली, पूरन चंद्र मिश्रा, गणेश कर्नाटक, भुवन चौसाली, रमेश चंद्र रहे।