नजीकरण न करने सहित अन्य मांगों को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीटू से संबंद्ध आंगनबाड़ी-कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर निजीकरण नहीं किए जाने सहित विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग की। यूनियन की पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि यूनियन काफी लंबे समय से मांगों के निराकरण की मांग कर रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
सीटू से संबंद्ध आंगनबाड़ी-कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन ने गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी या पीपीपी मॉडल के नाम पर किसी भी रूप में कोई निजीकरण न करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ग्रेजुटी का भुगतान करने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व मिनी कार्यकत्री को 26 हजार व सहायिका को 18 हजार न्यूनतम वेतन देने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियमित के समान कार्य एकरूपता के समान वेतन देने, सहायिका को कार्यकत्री के पद पर 50 फीसदी आरक्षण व 75 फीसदी कार्यकत्री के समान वेतन निश्चित करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीमा रावत, जिला महामंत्री शिखा कोहली आदि शामिल थे।