डामरीकरण को लेकर एसडीएम को भेजा ज्ञापन
चमोली। नारायणबगड़ बाजार में व्यापार संघ एवं टैक्सी यूनियन ने सड़क पर डामरीकरण एवं सुधारीकरण करने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी थराली को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि यदि बीआरओ के द्वारा 20 मई तक नारायणबगढ़ बाजार में डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया तो व्यापारी एवं टैक्सी यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगा नारायणबगड़ बाजार में बीआरओ के द्वारा विगत कई वर्षों से डामरीकरण कार्य नहीं किए जाने से व्यापार संगठन एवं टैक्सी यूनियन में भारी रोष व्याप्त है। इसी आशय का ज्ञापन व्यापार संगठन ने उप जिलाधिकारी थराली को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि बीआरओ के द्वारा नारायणबगड़ बाजार के दोनों तरफ डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य कर दिया लेकिन नारायणबगड़ संपूर्ण बाजार को बिना डामरीकरण के छोड़ दिया है जिस कारण बाजार में धूल का गुबार उठता रहता है। बारिश के पानी से बाजार किचड़ में तब्दील हो जाता है जिस कारण कई व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार संगठन ने शीघ्र ही नारायणबगड़ बाजार में डामरीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में व्यापार संगठन के अध्यक्ष जयवीर कंडारी, दिनेश कुमार पाल, डक्टर नरेंद्र बिष्ट समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।