लोहाघाट के गांव से अवैध कब्जा हटाने की मांग को सीएम को भेज ज्ञापन
चम्पावत। मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने लोहाघाट के कई गांवों में अवैध कब्जे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कब्जा हटाने की मांग को लेकर र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। बुधवार को मनिहारगोठ के ग्राम प्रधान आयशा खातून के नेतृत्व में र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोहाघाट के ग्राम सभा खूना, मडलक, खूना बोहरा, मानेश्वर, मझेड़ा पट्टी में मनिहार जाति के मुस्लिम अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों की पुस्तैनी जमीन है। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले मुस्लिम मनिहार जाति के पूर्वज इन गांव मे पक्के पाथर के मकान में रहते थे। साथ ही खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन कुछ बाहरी व्यक्तियों और एक अन्य महिला अपने आप को मुस्लिम मनिहार बताकर गांव के समस्त लोगों की भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर रही है। उन्होंने इस संबंध में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। यहां जाफर हुसैन, नसीर हुसैन, नजीर, जुनैद अली, कादिर हुसैन, सईद हुसैन, मो़अमीन, जाविद हुसैन, शमशाद अली रहे।