ललतारौ नदी की सफाई कराने को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

हरिद्वार। कचरे और मलबे से भरी पड़ी ललतारौ नदी की सफाई की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद विनीत जौली के संयोजन में विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विनीत जौली ने कहा कि शिवालिक पर्वत मालाओं से निकलने वाले बरसाती नालों, ब्रह्मपुरी और बिल्केश्वर कालोनी, झलकारी बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी का समूचा बरसाती पानी ललतारौ नदी के माध्यम से गंगा में जाता है। वर्तमान में सफाई न होने के चलते ललतारौ नदी में मलबा, पत्थर, मिट्टी जमा होने से भूस्तर काफी ऊंचा हो गया है। जिस कारण बरसाती पानी गंगा तक नहीं जा पा रहा है। विगत वर्ष भी वर्षकाल में क्षेत्र में जल भराव हो चुका है। इससे निजात पाने के लिये युद्धस्तर पर ललतारौ नदी की सफाई आवश्यक है। विधायक मदन कौशिक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए नगर आयुक्त व एसडीएम को अविलम्ब सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ज्ञापन लेने के बाद इस संदर्भ में एसडीएम को तुरंत सफाई कराने के लिये कार्य योजना हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष चंद, दिनेश पाण्डेय, शशि झा, अनिरुद्ध झा, नरेश चनयाना, प्रतीक शर्मा, गोपाल सिंह रावत समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *