किसान विश्राम गृह निर्माण कराने को सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। मंडी समिति अध्यक्ष ने षि मंत्री को ज्ञापन देकर षक विश्राम गृह बनाने की मांग की है। षि मंत्री ने मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया है।
मंडी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उप सभापजि सरवन सिद्घू ने रुद्रपुर में षि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि जसपुर में वर्ष 2002 में पृथक मंडी घोषित किया गया था। पृथक मंडी घोषित होने के बाद से मंडी स्थल में एसडीएम, तहसीलदार, रजिस्ट्रार कार्यालय, सिविल कोर्ट आदि विभाग संचालित हैं। इसके चलते व्यापारी, मंडी में कार्य करने के इच्टुक नहीं है। साथ ही षकों को अपनी उपज की बिक्री करने को असुविधा हो रही है। इसके अलावा वन निगम के डिपो में नीलामी के उपरांत पूर्व में मंडी समिति को मंडी शुल्क एवं विकास सैस की प्राप्ति होती थी। वन निगम मंडी शुल्क एवं विकास सैस की वसूली न करने से वन निगम से आय नहीं हो रही है। समिति की आय में वृद्घि को वन निगम से मंडी शुल्क, विकास सैस को जमा कराने के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की। अध्यक्ष ने षकों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में षक विश्राम गृह का निर्माण कराने की मांग की है।