ठगी के आरोपी के परिचितों की भी हो जांच, दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भूमि बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों के ठगी करने वाले आरोपी पद्मेंद्र असवाल के परिचितों की जांच करने की मांग को लेकर पीड़ितों ने पुलिस को ज्ञापन दिया। कहा कि ठगी का शिकार हुए परिवारों को न्याय मिल सकें इसके लिए पुलिस को गंभीरता से कार्य करना होगा।
रविवार को पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्ताव को ज्ञापन दिया। पीड़ित ध्रुव सिंह, श्रवण सिंह, चंदन सिंह गुसांई, गणेश थपलियाल, ध्यान सिंह रावत, सुभाष चंद्र ने बताया कि भाबर निवासी पद्मेंद्र असवाल क्षेत्र में लंबे समय से प्रोपर्टी डीलर का कार्य कर रहा था। कई लोगों को उसने भूमि दिवाने के लिए संपर्क किया। बताया कि 38 लोग उसे भूमि खरीदने के लिए रकम दी थी। बकायदा लोगों को भूमि भी दिखाई गई। लेकिन, रजिस्ट्री करने के समय आरोपित बहाने बनाने लगा। पीड़ितों की शिकातय के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। पीड़ितों का आरोप है कि पद्मेंद्र के इस कार्य में उसके कई अन्य परिचित भी शामिल है। भूमि के नाम पर ठगी में उन्होंने पद्मेंद्र का पूरा साथ दिया। बताया कि इन लोगों की जांच कर इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।