निशान देही के विरुद्घ सड़क का चौड़ीकरण करने पर एई को सौंपा ज्ञापन
———————————-04
रुद्रपुर। पुलभट्टा में यूपी बार्डर से एनएच-74 तक जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण में एनएचएआई के अधिकारी पर निशानदेही के विरुद्घ कार्य कराने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने एई का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया। एई ने स्थानीय लोगों को निशानदेही के मुताबिक कार्य करने का भरोसा दिलाया है। पुलभट्टा में यूपी बार्डर व एनएच-74 के मध्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलभट्टा थाने के सामने एनएचएआई के एई एमडी थापा का घेराव कर स्थानीय लोगों ने ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि यूपी बार्डर से गोला नदी पुल एनएच-74 तक फोरलेन सड़क निमार्ण कार्य प्रस्तावित है। जिसमें एनएचएआई ने मौके पर सर्वे कर लगभग 500 वृक्षों का कटान कर सड़क किनारे खुदाई का कार्य भी कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के एक अधिकारी ने निशानदेही के विरुद्घ कार्य करते हुए दूसरी दिशा में खुदान व मिट्टी का उठान शुरू कर दिया है। मौके पर पुरानी निशानदेही से हट कर दूसरी जगह निशान लगाये जा रहे हैं। इससे तेज गति से चलने वाले वाहनों को मुड़ने में असुविधा होगी व हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा। जिसको लेकर ग्रामवासियों व पर्यावरण मित्रों के अंदर आक्रोश है। ग्रामीणों ने पूर्व में की गई निशान देही पर ही फोरलेन सड़क निमार्ण किए जाने की मांग की है। एई एमडी थापा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुराने निशानदेही के आधार पर सड़क निर्माण संपन्न कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में हरेन्द्र चौधरी, छत्रपाल कश्यप, रामचन्द्र, राजाराम, लाल बहादुर, पंकज शर्मा, विपिन, तेजपाल आदि रहे।