नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन का नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी कार्मिकों ने बांह में काला फीता बांध काम किया। लंबित समस्याओं के जल्द निराकरण को लेकर सीएमओ डॉ. सविता ह्यांकी को ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सीएमओ को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि गोल्डन कार्ड, सामूहिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, सेवाकाल में मृत्यु होने पर परिवार को उचित आर्थिक सहायता और एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे है। मांगों के निराकरण को शांति पूर्ण तरीके से बांह में काली फीता बांध काम कर रहे है। लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर गौर नही किया जा रहा है। जिससे कर्मचारी आक्रोशित है। कर्मियों ने उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विरोध करने वालों में डॉ. शिखा, डॉ. विशाल, दीपक भट्ट, योगेश जोशी, रवि मिश्रा, दीपक पंत, दीपक कांडपाल, खीम नगरकोटी, अंजली, प्रीति चौधरी, भावना जोशी, अनीता गुरुरानी आदि रहे।