कपकोट में आजीविका महोत्सव कराने की मांग को डीएम को सौंपा ज्ञापन
बागेश्वर। कपकोट के ब्लक प्रमुख गोविंद दानू ने कपकोट में आजीविका महोत्सव कराने की मांग का लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गांवों से लगातार हो रहे पलायन पर भी चिंता जताई, साथ ही कहा कि इस तरह के महोत्सव से पलायान पर रोक लगाई जा सकती है। मंगलवार को प्रमुख जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उनका कहना है कि कपकोट में सब्जी उत्पादन से लेकर जड़ी-बूटी की अपार संभावना है। यहां महिलाओं ने समूह भी बनाए हैं। इसके बाद भ यहां आज तक आजीविका महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया है। उनयहां महोत्सव कराने की मांग की है।