शहर की समस्याओं के निराकरण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जन चेतना मंच ने शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की है। मंच के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात कर जल्द ही शहर की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि पौड़ी शहर में समस्याओं के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जनहित में जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाना जरूरी है।
गुरुवार को जन चेतना मंच ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान मंच के दलवीर सिंह नेगी ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं व कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान है। शहर के सार्वजनिक शौचालयों में सफाई नहीं होने से लोगों को समस्याएं हो रही है। उन्होंने डीएम से शहर में स्थित पार्किंगों को खुला रखने, सड़कों व नालियों की समुचित व्यवस्था करने, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। इस मौके पर भुवन डोभाल, अजय कुमार, मनमोहन सिंह रावत, संजीव सिंह, हरीश, अनिल, विनोद, मुकेश सिंह रावत, अवतार सिंह, रमेश, गौरव, रोहित, विक्रम गुंसाई, जगमोहन आदि शामिल थे।