जिले की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
रुद्रप्रयाग : जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी जिला संयोजक ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्या से जुड़ा ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। आम आदमी पार्टी के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को दिए ज्ञापन में कहा कि जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में लावारिश पशु सड़कों पर घूम रहे है। जिससे यह पशु व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि शहर में जाम का कारण भी बन रहे है। ऐसे पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था की जाए। शहर में आवारा कुत्तों को रैबीज के इंजेक्शन लगवाकर आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाए। शहर के सीसीटीवी कैमरों की सही मॉनिटरिंग करने, शहर में बनी नालियों की नियमित साफ सफाई करवाने, तूना-बौंठा मोटरमार्ग की स्थिति में सुधार लाने, वृद्धावस्था पेंशन से वंचित लोगों की पेंशन लगाने, वर्ष 2011 में आठ हाईस्कूलों का इण्टर स्तर पर उच्चीकरण होने के बाद पदों का सृजन न होने की जानकारी दी। कहा कि उक्त समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। (एजेंसी)