जलभराव से निजात दिलाने को ईओ को ज्ञापन सौंपा
काशीपुर। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जल भराव से निजात दिलाने को ईओ को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, अर्पित रस्तोगी, मोहसिन अहमद, मधुप गोयल, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल ने नगर पालिका पहुंचकर ईओ शाहिद अली को बताया कि बारिश कम होने पर भी पूरे बाजार में व्यापारियों की दुकानों में पानी भर जाता है। इससे ग्राहक और दुकानदारों को भारी परेशानी होती है। व्यापारियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को नगर के नालों की तली झाड़ सफाई करााने की मांग की।