शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को सौंपा विधायक को ज्ञापन
काशीपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व विधायक को सौंपा। मंगलवार को ग्राम तीरथ के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक ड़ शैलेंद्र मोहन सिंघल को दिए ज्ञापन में कहा कि उनके गांव के जूनियर हाई स्कूल का उच्चीकरण कर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया था। आसपास के गांवों के बच्चे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते हैं। वर्तमान में छात्र-छात्राओं की संख्या 320 है। विद्यालय में शिक्षकों की संख्या मात्र दो है। शिक्षकों के अनेकों स्वीत पद रिक्त पड़े हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। दुर्गम क्षेत्र का विद्यालय होने के कारण शिक्षक विद्यालय में नहीं आना चाहते। ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति कराने, पानी का नल लगवाने की मांग की। पूर्व विधायक ड़ सिंघल ने शिक्षा मंत्री से बात कर विद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया है। उधर, डीईओ बेसिक एके सिंह ने बताया कि अधिकारियों से स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति करने को कहा है। यहां राजू ठाकुर, बंका गुप्ता, रामचंद्र राय, धीरज कुमार, तीरथ कुमार, अशोक ठाकुर, जसवंत सिंह, लालचंद, राजाराम, गुरचरण सिंह आदि शामिल रहे।