क्षतिग्रस्त सड़कों तथा नालियों निर्माण को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के मालिनी पार्षद संघ भाबर के विभिन्न समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त पीएल शाह पीडब्ल्यूडी दुगड्डा अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह से मुलाकात कर भाबर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की क्षतिग्रस्त सड़कों तथा निकासी नालियों चोक होने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया ।
जिसमें वार्ड नंबर 37, 38, 39,36,35,34 के पार्षद गणों ने, क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों के किनारे उग रही अंधाधुन झाड़ियों से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा विभिन्न जगहों पर सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं। पानी की निकासी नालियां बंद हो रही हैं जिससे सड़कों पर पानी आ रहा है तथा सड़कें टूट रही हैं व लोगों के घरों के अंदर पानी घुस रहा है । साथ ही वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने की मांग भी की गई।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने आश्वासन दिया शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़कों का मरमत किया जाएगा तथा नालियों को भी दुरुस्त किया जाएगा तथा जहां पर पीडब्ल्यूडी की सड़क है वहां पर जो झाड़ियां हैं उसे तुरंत कटवा लिया जाएगा। इसमें पीडब्ल्यूडी के लेबर कर्मचारी भी लग रहे हैं।
इस अवसर पर माननीय पार्षद संघ के अध्यक्ष जगदीश मेहरा बीएमसी के डायरेक्टर पार्षद सुखपाल शाह बीएमसी के अध्यक्ष पार्षद राकेश बिष्ट सचिव पार्षद अमित नेगी पार्षद विवेक शाह आदि पार्षद गण उपस्थित थे। पार्षद गणों ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही इन समस्याओं पर विभागों द्वारा कार्यवाही नहीं होती है तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर जन आंदोलन किया जाएगा।