उत्तराखंड

गुरूकुल कांगड़ी विवि की पुरूष एवं महिला ताईक्वांडो व कराटे टीम का चयन किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर में बृहष्पतिवार को शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा विवि की ताईक्वांडो एवं कराटे टीम का चयन किया गया। की महिला एवं पुरूष टीम का चयन किया गया। ताईक्वांडो पुरूष टीम में 54 किग्रा भार वर्ग मोनू सोनकर, 58 किग्रा भार वर्ग में प्रिंस कुमार, 63 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक कुमार, 68 किग्रा भार वर्ग में दिशू सिंह व 74 किग्रा भार वर्ग में अजय कुमार चुने गए। पुरूष कराटे टीम में 60 किग्रा में यश डोबयाल, 75 किग्रा में तनजंय, 67 किग्रा में अंकित कुमार, 84 किग्रा में निलेश कुमार चुने गए। महिला ताईक्वांडो टीम में 46 किग्रा में रिया तोमर व आरती भारद्वाज,53-57 किग्रा में राधिका चौहान चुनी गयी। महिला कराटे टीम में 45 किग्रा में पलक सेंगर, 55 किग्रा में अंजलि बिष्ट चुनी गयी। टीम चयन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चयन समिति के चेयरमैन डा़विपिन कुमार ने कहा कि खिलाडी शिक्षण संस्था के स्तम्भ होते हैं। जो दूसरे खिलाडियों के लिए प्रेरक का काम करते है। सदस्य चयन समिति डा़हिमांशु पण्डित एवं डा़कपिल मिश्रा ने खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। महिला टीम चयन समिति की चेयरमैन प्रो़ दीपा गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बल तथा पराक्रम से जुडे खेल इवेन्ट मे महिलाओं का बढती हिस्सेदारी खेलों की प्रगति का परिचायक है। चयन समिति की सदस्या डा़संगीता मदान ने महिला टीम के अच्टे प्रदर्शन एवं सक्रिय प्रतिभाग को विश्वविद्यालय की प्रगति का केन्द्र बताया। संयंोजक डा़प्रणवीर सिंह ने चयन प्रक्रिया का संचालन किया तथा कोच राजेन्द्र नौटियाल के निर्देशन मे मैचों का संचालन किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डा.अजय मलिक ने बताया कि गुरू नानकदेव विवि अमृतसर में आयोजित की जा रही अल इण्डिया चौम्पियनशिप विवि की टीमें प्रतिभाग करेगेी। इस दौरान डा़शिवकुमार चौहान, डा़अनुज कुमार, कनिक कौशल आदि मौजदू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!