व्यापारियों ने की समस्त करों व बैंक किश्त की अदायगी को छह महीने निरस्त करने की मांग
1जून से नियमों के तहत बाजार खोलने की व्यवस्था करे सरकार : पंकज माटा
हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देने तथा एक जून से उचित व्यवस्था के साथ बाजार खोलने की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित आवास पर भेंट के दौरान व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण व्यापारी एक वर्ष से भी अधिक समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने अब तक व्यापारियों को मदद उपलब्ध नहीं करायी। व्यापारियों को उम्मीद थी कि कुंभ मेला होगा तो व्यापार को कुछ गति मिलेगी। लेकिन कुंभ मेला पूरी तरह विफल रहा। उसके बाद चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गयी। जिससे व्यापारी हताशा व निराशा की स्थिति में है। कारोबार नहीं चलने और आय शून्य होने के करों का भुगतान व बैंकों की किश्त चुकाने में व्यापारी असमर्थ हैं। इसलिए बिजली, पानी के बिल, स्कूल फीस, गृह कर, जीएसटी, बैंक लोन की किश्त, वाहनों पर लगने वाला रोड़ टैक्स व फिटनेस आदि समस्य करों के भुगतान को छह माह के लिए निरस्त किया जाए। माटा ने कहा कि करों की अदायगी पर रोक के साथ एक जून से नियमों के तहत उचित व्यवस्था बनाकर बाजारों को खोला जाए। जिससे मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने व्यापारियों की सुध नहीं ली तो व्यापारी किसी भी स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महासचिव अभितेष गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र डुमड़ा आदि शामिल रहे।