चमोली : बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि सती व विजय कपरवाण, मुख्य कार्य अधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने युवा कथावाचक, लेखिका और कवयित्री किरन पुरोहित हिमपुत्री की ओर से संपादित पुस्तक मेरे प्रभु बदरी विशाल का विमोचन किया। किरन पुरोहित ने बताया कि इस पुस्तक में भारत के 51 कवियों की भगवान बद्रीविशाल को समर्पित भक्तिमय स्तुति और पुराणों में वर्णित भगवान के महात्म्य का वर्णन है। इस अवसर पर पूर्व धर्माधिकारी भुवन उनियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी, डिमरी पंचायत के सदस्य और साहित्यकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने पुस्तक की सराहना की और संपादक किरन पुरोहित के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। (एजेंसी)