मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित

Spread the love

हल्द्वानी। विकास भवन भीमताल में सोमवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित आयशा सैफी, अलीन, बुशरा और सोहा फिरदौस को हाईस्कूल और इंटर में अच्टे अंक लाने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना में अखिल भारतीय सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी के लिए 25 हजार, राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा, उच्च न्यायिक सेवा एवं प्रान्तीय सिविल सेवा (न्यायिक) की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने मुख्य परीक्षा की तैयारी को 60 हजार और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए 20 हजार की धनराशि दी जाती है। आईआईटीएस, आईआईएमएस की प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर 60 हजार, एआईआईएमएस, आईआईएसआई, आईआईएसएआर, एमसीआई, एनआईटीसी, और बीसीआई की प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर 50 हजार की धनराशि दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *