हाईस्कूल और इंटर के मेधावी छात्रों को समानित किया
हरिद्वार। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी में रविवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक जयंत चौहान ने छात्रों को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय में मातृ दिवस भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं की माताओं भी को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के प्रति भावनाओं को कार्ड पर चित्रों के माध्यम से उकेरा। मौके पर 10 वीं देव आर्य, कार्तिक कुमार, तनीषा, शिवा, स्नेहा, तनिषा, सोफिया कन्हैया, अवस्थी, साक्षी, हिमांशु और कक्षा 12 वहीं के नीरज कुमार, राजीव, दिवांशु, सलोनी, गौरव सैनी, मोहिनी देवी, पूजा, कृपांशु संदीपनी, अर्पित, विशाल, प्रगति गुप्ता, नवदीप, भूमिका को सम्मानित किया गया। मौके पर महेश कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार, दीपक रतूडी, अमन सैनी, शुभम कुमार, पदम कुमार, सोनी कुमार, रविराज, सचिन चौहान, डॉ. कुमुद चौहान, मोनिका पांडे, संगीता पाटिल, लीना, शकुन कौशिक, नेहा चौहान, नेहा चौहान ,आशा चौहान, शालिनी गालियान, शालिनी चौहान, सुनीता, नेहा, शर्मिष्ठा चौहान आदि उपस्थित रहे।