जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : परिषदीय परीक्षा एवं गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। गत वर्ष के बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया।
विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में 2023-24 के परिषदीय एवं गृह परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्र्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। इस मौके पर नवीन सत्र में 11वीं प्रवेश लेने वाले में कल्जीखाल विकासखंड में दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला शुभम रावत को भी सम्मानित किया गया। शुभम ने कन्या विद्यालय घंडियाल में दसवीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ब्लॉक में टॉप किया। इसी प्रकार कक्षा 11वीं में राउमा डांगी से शिवानी लिंगवाल को दसवीं में 378 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएलवी जगमोहन डांगी ने छात्र-छात्राओं को विधिक साक्षरता की जानकारी भी दी। उन्होंने साईबर अपराध, इंटरनेट पर हो रही ठगी, नशाली दवाओं का सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, शिक्षा का अधिकार, बाल शोषण, बाल विवाह अधिनियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल, मुख्यअतिथि विद्यालय संरक्षक पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि पराविधिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी, एसएमसी अध्यक्ष जसवीर सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता आरपी नैथानी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व प्रधान गिरीश सिंह, मीनाक्षी रावत, अर्चना पंवार, मनोज नैथानी, पूर्व पीटीआई सीएल चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश भारती ने किया।
इन छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार
कक्षा 12वीं में प्रथम पुरस्कार आशना रावत, द्वितीय पुरस्कार दिव्या, तृतीय पुरस्कार अंजलि, चतुर्थ पुरुस्कार सौरव रावत, पंचम पुरुस्कार रेनू, छटवा पुरुस्कार नैनसी रावत, दसवीं में प्रथम पुरुस्कार आराधना, द्वितीय पुरस्कार मानसी रावत, तृतीय पुरस्कार प्रियांशी रावत, चतुर्थ पुरुस्कार अंशुल नैथानी, पंचम पुरस्कार साहिल पंवार, कक्षा 11 में प्रथम पुरस्कार अनुराग भट्ट, कक्षा 9वीं में रश्मि रावत, कक्षा आठवीं में प्रमोद कुमार, कक्षा 7 में दिया, कक्षा 6 में हिमांशु को पुरुस्कृत किया गया।