मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज द्वारी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में छठी कक्षा से इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को 75 वर्षीय बुजुर्ग माताओं के हाथों विद्यालय वृक्ष पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार विद्यालय में कार्यरत गणित शिक्षक दिनेश कुकरेती की ओर से प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के अंतर्गत छात्र को उसकी पसंद का पौधा प्रदान किया जाता है, जिसे वह अपने घर में लगाकर पालता पोसता है। इस वर्ष छात्रों को आम, अमरूद, अनार,नींबू, लीची, केला और मौसमी आदि के पौधे प्रदान किये गये। कार्यक्रम में सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जयपाल सिंह, किरन, अंजलि, निकिता, कृष्ण सिंह व रोहन भंडारी और अन्य कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी और पी टी ए अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह रावत सहित सभी अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की।