मेधावी छात्रों का किया सम्मान
नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रौतू की बेली में बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में सफल रहने के लिए शैक्षणिक सत्र के पहले माह से ही तैयारी शुरू करें। जीआईसी रौतू की बेली के प्रधानाचार्य डॉ. बेनी प्रसाद पुष्पक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस साल की बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं पाय, आशमी, शिवानी, मानसी, शिवांशी, प्राची, साक्षी, अनीश मैठाणी, हरीश मैठाणी को सम्मानित किया गया। इस दौरान मई माह का बस्ता रहित दिवस भी मनाया गया। जिसमें भारत ज्ञान विज्ञान समिति के एसएस रावत, विजय भट्ट, इंद्रेश नौटियाल ने विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रदर्शन कर छात्रों को वैज्ञानिक सोच प्रदर्शित करने की अपील की। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष सुंदर सिंह बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश, ग्राम प्रधान भाग सिंह भंडारी मौजूद रहे। (एजेंसी)