प्रवेश महोत्सव में किया मेधावी छात्रों का सम्मान
नई टिहरी : राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग में बुधवार को प्रवेश महोत्सव में बच्चों के प्रवेश को लेकर अभिभावकों की भारी भीड़ दिखी। प्राथमिक विद्यालय सभी सरकारी स्कूलों के लिए आज नई मिसाल बना है।
बुधवार को आयोजित प्रवेश महोत्सव में बीईओ डॉ. भास्कर बैबनी और माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक सीपी रतूड़ी ने अभिवावकों को आभार जताया। कहा कि, बदलते परिवेश में बच्चों को क्या पढ़ाया जाय व क्या समझ पाए, इसके लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। देवप्रयाग तहसील प्राथमिक विद्यालय ऐसे विद्यालय में हैं, जिसमे छात्र-छात्राओं के लिये हर प्रकार की सुविधाएं हैं। यहां के प्रधानाचार्य विजय सिंह और उनके सह अध्यापकों ने अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया है। अब इस विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय से जोड़ा जा चुका है। वर्ष 2014 में इस प्राथमिक विद्यालय में मात्र 6 बच्चे थे, जो आज बढ़कर 100 हो चुके हैं। इन पांच वर्षों में इस प्राथमिक विद्यालय से चार बच्चे हिम ज्योति विद्यालय, जवाहर नवोदय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के लिए भी चुने गये हैं। वहीं अभिभावकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय को जूनियर हाईस्कूल बनाने को लेकर भी मांग भी की गयी। इस मौके पर पूर्व अध्यापिका सरिता जोशी, कमला पंत, ममता आदि मौजूद रहे। वहीं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ में प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर कक्षा 6 में नई प्रवेश करने वाले छात्राओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2023 व 24 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महिपाल सिंह रावत ने कहा कि, विद्यालय के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम से नई छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। मौके पर प्रधानाचार्य आरती चिटकारिया, पीटीए अध्यक्ष हीरामणि गौड़, जयवीर गोसाई, राजेंद्र कोहली, मुकेश सजवाण, विनोद प्रसाद कुड़ियाल, क्षेपंस बीना रावत, मीना मेहर, हरिओम रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)