कर्णप्रयाग में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

Spread the love

चमोली। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग(जयकंडी) का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संस्त सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, वेलकम डांस, चंदा चमके, सपने रे सपने, सन्ग बेस्ड अन पैरेन्टस, मेरी चौखट पर चल कर, लेजि डांस, रंगिलो मेरो, फुलारि सन्ग, लावण्य ,नाटक-सोशल मीडिया एक ट्रैप, नाटि डांस, हम उत्तराखंडी छा, सन्ग अफ 80श्े, घिंग्तांग (नेपाली), औटुवा बेलन, जागर, साउथ इंडियन मैसप, पंजाबी मैसप, गुजराती मैशप, साउथ इंडियन मैसप व सिंगिंग आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला व घनश्याम चमोली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र अर्पित नौटियाल को यूपीएससी द्वारा आयोजित आईईएस परीक्षा मे 34 वीं रैंक प्राप्त करने पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के प्रबन्धक महंत देवेंद्र दास की ओर से प्रधानाचार्य बुद्घि बल्लभ डोभाल द्वारा उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे विद्यालय के दो पूर्व छात्रों मुकुल कुमार एवं श्रेया बिष्ट का नीट परीक्षा उतीर्ण करने के उपरांत एमबीबीएस में चयन होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 6 छात्रों को फुटबाल महाकुंभ मे जनपद चमोली का राज्य स्तर पर प्रतिनिध्त्व कर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जबकि बीते वर्ष सीबीएसई द्वारा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा मे उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं प्रशंस सिंह रावत, पीयूष पंत, अभिनव कुमार, साहिल नेगी , प्रियान्शु, तथा कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा मे उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं आँचल नेगी, नंदिनी टिनसोला, अक्षिका चमोली, लावण्या डिमरी, अनुष्का डिडोयाल, वैष्णवी टिनसोला को भी विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक और अतिथि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *