जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से सोमवार को श्री महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव के क्रम में श्री अग्रसेन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों सहित इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के 14 और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
नजीबाबाद रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने किया। उन्होंने कहा कि देश के करीब 14-15 राज्यों में महासंगठन की इकाई कार्य कर रही है, वहीं उत्तराखंड में भी महासंगठन अच्छा कार्य कर रहा है। इस मौके पर खेलकूद के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बाक्सिंग में दीपक सिंह, बैडमिंटन में अर्पिता भट्ट, योगा में सार्थक कंडवाल, तीरंदाजी में अनुराधा भारद्वाज, ताइक्वांडों में साक्षी कौशल, रक्तदान में अंकुर अग्रवाल, वर्णिका मित्तल, आशा खरबंदा, नितिन शर्मा और डा. सौरभ मिश्र, 80 वर्ष से ऊपर समाज के लिए कार्य करने वालों में दौलतराम अग्रवाल, नेमचंद जैन, डा. वेदप्रकाश माहेश्वरी व नरेंद्र कुमार गुप्ता सहित नगर व्यापार मंडल के महामंत्री नवीन गोयल, कांवड़ सेवा समिति के पूरणचंद पुरी, सुरेश भाटिया और सिद्धि विनायक सेवा समिति के विशाल गर्ग, शोभित गर्ग और एडवोकेट डीपी अग्रवाल सहित महेंद्र अग्रवाल और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल बंसल, अनिल कुमार सिंघल, विनय गोयल, रजनीश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुमित गोयल, विनीत जिंदल, संजय मित्तल, श्री कृष्ण सिंघानिया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, गीता जिन्दल उर्मिला, उर्वशी अग्रवाल आदि मौजूद थे।