वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मानित होगेें मेधावी छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन आगामी 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के मीडिया प्रभारी विनोद ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल की अध्यक्षता में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन हंस लोक नई दिल्ली के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में 80 पूर्ण कर चुके वरिष्ठजनों एवं दुगड्डा ब्लॉके 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के तीन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 15 दिव्यांगों को कबंल वितरित किए जायेगें।