रुद्रप्रयाग : नव ज्योति पब्लिक स्कूल नगरासू में विश्व मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रतिभागियों को बाल संरक्षण कानून, महिला सुरक्षा से संबंधित विधिक प्रावधान, फ्री लीगल एड, नालसा एवं टीएलएसए की ओर से संचालित योजनाएं, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। कहा गया कि मानवाधिकार केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता तक सीमित नहीं है बल्कि यह समानता, गरिमा, सुरक्षा का भी अधिकार देते हैं। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को मानवाधिकारों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने, समाज में विधिक जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। (एजेंसी)