योग से निरोग रहने का दिया संदेश
राजकीय इंटर कालेज बल्ली में आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कालेज बल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने योग से निरोग रहने का संदेश दिया।
शिविर में प्रधानाचार्य युग जीत चंद्र सेमवार ने विद्यार्थियों को नैतिकता व अनुशासन के महत्व की जानकारी दी। कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ विद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गढ़वाली-कुमाऊंनी लोक गीतों पर भी अपनी प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए योगाभ्यस को दर्शकों ने काफी सराहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से भी अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील की गई। कहा कि योग से हम अपने शरीर को निरोग बना सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी गोविंद सिंह खत्री, ग्राम सभा चौंडली के प्रधान सुनील सिंह नेगी, जगदीश प्रसाद, पवन भारद्वाज, दरबान सिंह नेगी, सुषमा रावत, शिवनाथ सिंह, विजयपाल रावत, हरिश्चंद्र भारती आदि मौजूद रहे।