युवाओं को दिया जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश

Spread the love

नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वाधान में निवेशक शिक्षा, जागरुकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । शिविर में करीब 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
समापन शिविर में मुख्य अतिथि परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत ने युवाओं को जल तथा स्वच्छता पर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दो विश्व युद्ध तो हम देख चुके हैं, लेकिन पानी की ऐसी ही समस्या रही तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिये ही लड़ा जायेगा। कहा कि भूजल स्तर कम हो रहा है तथा मौसम मे भी बदलाव हुआ है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को कहा कि शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता का संदेश लेकर जायें और अपने गांव समाज को जागरुक करें। प्रशिक्षण में विकासखंड पौड़ी व कोट के विभिन्न युवा मण्डलों के 80 युवाओं ने प्रतिभाग किय। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को उनके भविष्य के प्रति सजग होने के लिए अभी से बचत करने हेतु यह जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कहा कि नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में विभिन्न जिलों में ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को एक ओर बचत पर निवेश का महत्व समझाना तथा निवेश के बढ़िया व सुरक्षित साधनों की जानकारी देना है। प्रशिक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी ने युवाओं को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्राड व उससे बचने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब एक व्यक्ति मोबाइल, कम्प्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ धोखा कर गैर कानूनी तरीके के कार्य को अंजाम देता है तो साइबर अपराध कहलाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने इंटरनेट बैंकिग व बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान पर न करें। शाखाप्रबन्धक भारतीय जीवन बीमा निगम पौड़ी आर पी जुयाल ने युवाओं को बीमा की विभिन्न योजनाओं व उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, तथा अग्निपथ योजना के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार, सहित स्वयंसेवी पंकज नेगी, हिमांशु नेगी, अमित बड़थ्वाल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *