सावन के पहले दिन मीट की दुकानें बंद करवाई
चम्पावत। हिन्दुओं के धार्मिक पर्वो पर मीट की दुकानों को खोलने पर युवाओं ने गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने मीट की दुकान खुलने पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की। इस दौरान उन्होंने सावन के पहले दिन कई मीट की दुकानें बंद करवाई। शुक्रवार को युवा मीट मंडी और हिल्टर मार्केट में मीट की दुकानो इस दौरान हिटलर मार्केट पहुंच गए, जिन्हें बंद करवाया गया। हालांकि मीट मंडी की दुकानें बंद थी। इसके बाद युवाओं ने मीट मंडी आकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर में मीट विक्रेता मंगलवार को भी मीट की दुकानें खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावन में एक सप्ताह तक पूरी तरह से मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। वहीं नवरात्रि, श्राद्ध आदि पर्वों पर भी दुकानें बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही वह एसडीएम को ज्ञापन देंगे। इस मौके पर संजय बिष्ट, मनीष ढेक, रवि देव, निखिल देव, पवन पांडेय, सोना माहरा, विजय फत्र्याल, प्रवीण देऊपा, सुभम बिष्ट, राजू रावत आदि मौजूद रहे।