देहरादून। उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन जिलों के लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में रेड अलर्ट: मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में 2 सितंबर को भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने दो सितंबर को देहरादून और उत्तरकाशी जिले के अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 2 सितंबर को ही सूबे के रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
5 सितंबर तक जारी रह सकती है बारिश: मौसम विभाग ने 2 सितंबर को ही उत्तराखंड के बाकी पहाड़ी जिलों और हरिद्वार जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 2 सितंबर को ही उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कुल मिलाकर 5 सितंबर तक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।