गंगा के उफान से उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

नईदिल्ली,उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा का पानी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बाढ़ लेकर आया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 4 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में गंगा का पानी प्रयागराज, काशी समेत 14 जिलों में बाढ़ लेकर आया है। घरों में पानी भरने से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बनाई गई मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 भी राहत-बचाव कार्य प्रबंधन में लगी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश का अनुमान है। इसे देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
पिछले 1-2 दिनों से राजस्थान में भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। कुछ शहरों में रविवार को तापमान 1-6 डिग्री तक की वृद्धि देखी गई। भरतपुर को छोड़कर जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ झालावाड़ में स्कूलों की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैं।
मानसून की बारिश से मध्य प्रदेश में भी कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक बारिश जनित हादसों में 275 लोगों की जान जा चुकी है। आईएमडी ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ बिहार में 6 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना है।
देश की राजधानी में रविवार को कई इलाकों में बारिश हुई, लेकिन उमस का असर कम नहीं हुआ। आईएमडी ने दिल्ली में 4 अगस्त को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी/घंटा हो सकती हैं। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में बारिश का जोर ज्यादा रहेगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *