अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी पहली बार गैंगस्टर अवतार में दिखे राजकुमार पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। भले ही फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन वीकेंड पर इसके कारोबार में इजाफा हुआ है। आइए जानें मालिक ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, मालिक ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं दूसरे दिन यह 5.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस हिसाब से मालिक ने भारत में 3 दिन में 14.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब देखना होगा कि यह कामकाजी दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो… इन दिनों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए है। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की, जिसका असर इसकी कमाई पर दिख रहा है। भले ही कामकाजी दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला, लेकिन वीकेंड पर इसने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। आइए जानें मेट्रो… इन दिनों ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
बॉक्स आफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो… इन दिनों ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 4.75 करोड़ रुपये जुटाए। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 38.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है।
वहीं शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की ओपनिंग डे पर कमाई बहुत खराब रही। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 30 लाख रुपये से खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 49 लाख रुपये का कारोबार किया। रविवार को फिल्म की कमाई और घट गई और इसने 41 लाख रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी अहम किरदार में हैं।