अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म मेट्रो…इन दिनों को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। भले ही पहले दिन इसका बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला, लेकिन वीकेंड पर इसने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने तीसरे दिन दूसरे दिन से भी ज्यादा नोट बटोर लिए हैं। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई कलाकारों से सजी यह फिल्म अब तक कितनी कमाई कर चुकी है, आइए जानते हैं। मेट्रो इन दिनो ने रिलीज के पहले दिन 4.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो इन दिनो ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इस फिल्म की 3 दिनों की कुल कमाई अब 16.75 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म की लागत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए और अच्छी कमाई करनी होगी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है। अनुराग न सिर्फ फिल्म के निर्देशक, बल्कि इसके लेखक भी हैं। उन्होंने भूषण कुमार के साथ मिलकर फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। सिनेमाघरों में इसका मुकाबला काजोल की मां, सितारे जमीन पर और अक्षय कुमार की कन्नप्पा से हो रहा है।
मेट्रो इन दिनों अलग-अलग शहरों में रहने वाले अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के प्यार की परतें खोलती है। इसकी कहानी मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता जैसे 4 शहरों में सफर करती है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद मेट्रो… इन दिनों का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा। यह अगस्त, 2025 के मध्य तक ओटीटी पर दस्तक दे सकती है।
दूसरी ओर काजोल की फिल्म मां को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी यह फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी। दूसरे रविवार को यानी 10वें दिन इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। 10वें दिन यानी रविवार को मां ने 2.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 9वें दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई 31.60 करोड़ रुपये हो गई है।
बात अगर आमिर खान की अदाकारी वाली फिल्म सितारे जमीन पर की करें तो 20 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलने वाली फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने शनिवार को 4.75 करोड़ रुपये, तो वहीं रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने अब तक 148.80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।