हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने देवपुरा चौक पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से विधानसभा में उत्तराखंड वासियों के लिए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार के बेलगाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में पर्वतीय समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने से उत्तराखंड के निवासियों की शहादत और वीरांगनाओं का अपमान हुआ है। कहा कि मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। देवपुरा चौक पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद भी सरकार ने मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बेलगाम होकर जनता के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और भाजपा का शीर्ष संगठन और सरकार आंख मूंदे तमाशा देख रही है।