मेयर ने दिया स्थानीय विधायक व मंत्री के आरोपों का जवाब
कोटद्वार टे्रचिंग ग्राउण्ड सहित नगर की सभी समस्याओं का प्रस्ताव भेजा जाता है स्थानीय विधायक को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जनता को गुमराह कर रहे है कि नगर निगम की ओर से उन्हें अभी तक कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया गया है, जबकि नगर निगम गठन से अब तक आयोजित सभी बोर्ड बैठकों में पारित प्रस्तावों को उन्हें भेजा गया है। उन्होंने स्थानीय विधायक के आरोप को सरासर गलत बताया। मेयर ने कहा कि स्थानीय विधायक को जनता भ्रमित करने के बजाय नगर निगम में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करना चाहिए।
नगर निगम सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि स्थानीय विधायक को बोर्ड में पारित प्रस्तावों की प्रति नियमित भेजी जाती है। स्थानीय विधायक बोर्ड के सम्मानित सदस्य और सरकार के अंग भी है, इसलिए नगर निगम कोटद्वार द्वारा सर्व सम्मति से पारित प्रस्तावों का शासन स्तर पर समाधान कर जनता के हितों की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी बनती है। लेकिन स्थानीय विधायक समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करने बजाय जनता को गुमराह कर रहे है कि नगर निगम की ओर से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र के अन्तर्गत सिंचाई नहरों की मरम्मत, गूलों की सफाई कराने, टे्रचिंग ग्राउण्ड के लिए भूमि उपलब्ध कराने, विकास प्राधिकरण को समाप्त करने, सफाई कर्मियों के वेतन को 8 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपये करने, सड़कों की मरम्मत कराने, नगर नगर में अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति करने, बंदरों को पकड़ने, खोह, सुखरो, मालन, तेली स्रोत, पनियाली व ग्वालगढ़ नदियों पर तटबन्ध/चैनलाइज कराये जाने, कोटद्वार में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने, कण्वाश्रम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, स्मैक व अवैध शराब को जड़ से समाप्त करने, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने, घरों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने, नालियों का निर्माण कराने सहित अन्य समस्याओं को लेकर बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों की प्रति स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री को भेजी गई है।