मेयर ने दिये निगम के कार्यालय व हॉल निर्माण के आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेयर ने अधिकारियों को स्वीकृत धन से नगर निगम परिसर में भवन/कार्यालय/हॉल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा। साथ ही पूर्व में खरीदें गये टै्रक्टरों का रजिस्टे्रशन भी कराने को कहा।
नगर निगम सभागार में मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी के साथ बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों की समीक्षा की। मेयर ने ट्रेंचिग ग्राउण्ड के शासन से भूमि उपलब्ध कराने की कार्यवाही, मोटर नगर के निर्माण, आवारा पशुओं की समस्या से समाधान, नहरों, गूलों के निर्माण/मरम्मत तथा सफाई व्यवस्था, कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता एवं सेनेटाइजेशन व निरन्तर छिड़काव की व्यवस्था, देवी रोड पंचायत भवन में टैक्सी स्टैण्ड बनाने की कार्यवाही, लालबत्ती चौक पर लोक पार्किग, टू-व्हीलर व कार पार्किंग की व्यवस्था, माल गोदाम रोड स्थित सिंचाई विभाग के निष्प्रयोजित गोदाम में र्पांिकग की व्यवस्था करने को लेकर समीक्षा की। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू के सम्भावित खतरों को देखते हुए बचाव कार्यक्रम/होर्डिग्स के माध्यम से जनता को जागरूक करें। शहर/नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाय। मेयर ने शौचालयों में पानी की व्यवस्था करने एवं पुरानी सीटों को बदलने को कहा। साथ ही पुरानी चुंगी (बुद्धा पार्क के समाने) दुकानों का निर्माण, नगर निगम परिसर में भवन/कार्यालय/हॉल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा।