मनरेगा कर्मचारियों ने सीएम से की ग्रेड पे वेतन की मांग
पिथौरागढ़। महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत कार्मिकों ने ग्रेड पे वेतन की मांग को लेकर पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री से मुलाकात की।उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। सीएम ने जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को यहां प्रवास के दौरान मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद के नेतृत्व में मिलकर मनरेगा कर्मियों ने ज्ञापन दिया।इस रौरान कहा कि वे 15 मार्च से नियमितिकरण, विभागीय समायोजन, हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर ग्रेड पे वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। जिस पर शासन ग्रेड पे के विपरीत बिना मांग वाले अन्य बाध्यकारी प्रस्ताव के साथ आंदोलन समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर कार्मिकों ने असहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश संगठन के प्रतिनिधियों बात कर जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया । सीएम से मिलने वालों में हितेन्द्र सिंह वल्दिया सहित कई मनरेगा कर्मी शामिल रहे।