पोलिंग बूथों पर गंभीरता से कार्य करें माइक्रो ऑब्जर्वर: डॉ. जोगदंडे
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने वर्चुअल माध्यम से एनआईसी कक्ष पौड़ी में विधानसभा चुनाव के तहत माइक्रो ऑब्जर्वरों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों पर गंभीरता से कार्य करना करें। जिन बूथों में मतदान के दौरान समस्या उत्पन्न हो रही है, ईवीएम मशीन खराब है, पीठासीन अधिकारी की गलती सहित अन्य की रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के समय विवाद हो जाता है तो उसका संक्षिप्त विवरण भी देना सुनिश्चित करें। जिससे विवाद का कारण पता चल सकेगा। कहा कि जनपद के 947 बूथों के 50 प्रतिशत बूथों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने निर्देशित किया कि मतदान स्थलों में कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ध्यान दें। बूथ स्थलों में मतदाताओं को सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर नियमित रूप से उपयोग करने को कहें तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। कहा कि मतदाताओं द्वारा मतदान के समय गोपनीयता भंग ना हो उसका भी विशेष ध्यान दें। निर्वाचक नामावली में मतदाताओं का नाम पीठासीन अधिकारी द्वारा चौक किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर बूथ में मतदाताओं का नाम मतदान पंजिका में दर्ज करें। साथ ही मतदान प्रक्रिया की समय-समय पर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें तथा समापन पर पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट, पालिका सीओ शिवा गौड़ीयाल सहित अन्य उपस्थित रहे।